बीएसएफ ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों के लिये भर्ती निकाली। सीमा सुरक्षा बल ने साल 2021 के लिये भर्ती नोटिफिकेशन निकाली है। कुल 53 पदों के लिये भर्ती निकाली गयी है। इक्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट bsf.nic.in पर विजिट कर अपनी योग्यता देख सकते हैं।
आपको बता दे, कुल 53 पदों पर सीमा सुरक्षा बल ने भर्ती निकाली है। यह पद कुछ इस प्रकार है।
कैप्टन / पायलट (DIG) : 02 पद (सैलरी 3.25 से 3.50 लाख रुपये)
कमांडेंट (Pilot) : 06 पद (सैलरी 2.8 से 3.4 लाख रुपये तक)
एसएएम (Inspector) : 05 पद (सैलरी 1.4 लाख रुपये)
जेएएम (SI) : 11 पद (सैलरी 1.3 लाख रुपये)
एएएम (ASI) : 16 पद (सैलरी 1.2 लाख रुपये)
फ्लाइट गनर (Inspector) : 05 पद (सैलरी 1.55 से 1.65 लाख रुपये)
फ्लाइट इंजीनियर (SI) : 04 पद (सैलरी 1.50 से 1.55 लाख रुपये)
जूनियर फ्लाइट गनर (SI) : 04 पद (सैलरी 1.50 से 1.55 लाख रुपये)
योग्यता:
उम्मीदवार के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान या बोर्ड से बीई (BE), बैचलर डिग्री (UG Degree) या बी टेक (B tech) की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन करने से पहले एक बात जान ले। केवल वहीं अभ्यर्थी इन पदों के लिये आवेदन कर सकता है जिसने भारत सरकार / विभिन्न मंत्रालयों/ राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे विभाग में कार्य किया हो। बता दें, उम्मीदवार केवल पत्र के माध्यम से ही आवेदन कर सकता है। यह आवेदन 31 दिसंबर 2021 से पहले करना अनिवार्य है। इसके लिये उम्मीदवार को पत्र को ढंग से भरना होगा। और फिर इस पत्र को ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा नोटिफिकेशन में दिये गए पते पर भेजना होगा।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..