देश में इस समय दीवाली पावन त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है ।लेकिन किसको पता था के आज के ही दिन किसी के घर का चिराग बुझ जाएगा और उसके लिए ये दीवाली आखरी दीवाली होगी जी हां दोस्तो एक बार फिर उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के साथ हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। देश में दीवाली का त्यौहार है लेकिन किसी के घर का बेटा देश के लिए सीमा पर दुश्मनों से लड़ते लड़ते शहीद हो गया है। ये खबर जेसे ही शहीद के घरवालों को पता चली उनके घर में मातम छा गया था किसको मालूम था इस दिवाली उनके घर का चिराग बुझ जाएगा और वो कभी लौट कर वापस नहीं आएगा|
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान |
आज सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उलंघन किया किया जिसमे ऋषिकेश के रहने वाले राकेश डोभाल शहीद हो गए राकेश BSF में थे बताया जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान बीएसएफ जवान राकेश डोभाल के सिर पर गोली लगी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्यवाही करी गई भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 10 से ज्यादा सैनिक मारे गए है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par