इस समय की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है। एक बार फिर उत्तराखंड का एक और वीर सपूत का बॉर्डर पर निधन हो गया है।क्या है पूरा मामला आपको बता दे उत्तराखंड के रहने वाले हयात सिंह जो कि बीएसएफ में कार्यरत थे और इन दिनों उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में थी बताया जा रहा है कि हयात सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक से तबीयत ख़राब हो गई तबीयत ख़राब होते ही उनके दोस्त उनको तुरंत उसी समय अस्पताल ले कर चले गए लेकिन वो उनको बचा नही सके और हयात सिंह की मौत हो गई बताया हा रहा है कि हयात सिंह का निधन हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई|यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो
जैसे ही ये खबर उनके परिवार वालो को पता चली उनके परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है। बीएसएफ के जवान हयात सिंह की उम्र अभी 52 साल ही थी कि उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया।रविवार को हयात सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया|यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान
बीएसएफ के शहीद जवान हयात सिंह का पूरा परिवार उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सेंथर लोक गांव में रहता हैं जैसे ही उनके शहीद होने की खबर उनके घर वालो को पता चली उनके घर ने मलाम पसर गया।हयात सिंह अपने पीछे अपने परिवार को छोड़ कर चले गए ने बता दे बीएसएफ जवान हयात सिंह की 3 बेटियां और 2 बेटे है।हयात सिंह का एक लड़का भारतीय सेना में तैनात है वहीं एक बेटी की शादी हो चुकी है।हयात सिंह के शहीद होने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par