पश्चिम बंगाल के मालदा में पकड़ा गया चीनी नागरिक निकला जासूस, हर महीने हजारों Sim Card चीन में भेजता था…

0
Chinese national caught on indo bangladesh border turns to be a spy

गुरुवार सुबह 6 बजे बीएसएफ ने एक चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पश्चिम बंगाल के मालदा में दाखिल होते हुए बीएसएफ ने हान जुनवई (36 साल) नाम के चीनी नागरिक को धर दबोचा। अब जांच में साबित हो गया है कि हान जुनवई एक चीनी जासूस है। अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करने के आरोप में बीएसएफ ने उसे आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने कुछ दिन पहले हान जुनवई के एक साथी को गिरफ्तार किया था। हान जुनवई भारत में वांछित था इसीलिए उसे भारत का वीज़ा मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि हर महीने 10-15 हजार सिम कार्डों को वह भारत से चीन भेजा करता था। उसने पुलिस को यह भी बताया कि गुरुग्राम में उसका एक होटल भी है जिसमें लगभग चीनी नागरिक ही काम करते हैं।

मालदा जिले के सुल्तानपुर इलाके में बीओपी से यह चीनी नागरिक एक चोर रास्ते से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारतीय सीमा में दाखिल होते ही चीनी जासूस को बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। भारतीय सेना को देखकर हान जुनवई ने भागने की कोशिश भी की थी, यह कोशिश असफल रही।

हान जुनवई ने पूछताछ के दौरान बताया कि साल 2010 में वह पहली बार हैदराबाद आया था। उसने यह भी बताया कि पिछले दो साल में वह 3 बार दिल्ली-गुरुग्राम में आ चुका है। उसके पास से जब्त पासपोर्ट चीन के हुबई प्रांत का है जो कि जनवरी में ही इश्यू हुआ था।

READ ALSO: डीजीपी ने कोरोना महामारी में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here