कोलकाता : बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के मतदान के बीच कूचबिहार जिले के सितालकुची में एक पोलिंग बूथ पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआइएसएफ ने गोलियां चलाई, जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआइएसएफ जवानों की राइफलें छीनने की भी कोशिश करी। और फिर इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मारे गए चारों लोगों के पार्टी समर्थन होने का दावा करते हुए केंद्रीय बलों और वहीं गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें की, ममता ने इसे अमित शाह की साजिश बताया और वहीं तृणमूल नेता डोला सेन का कहना है की, केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं और उन्होंने हदें पार कर दी।
इस घटना को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने बयान जारी करते हुए कहा गया है कि बूथ संख्या 126 के पास, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई वाली सीआइएसएफ की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ ने हमला किया गया था, जिस दौरान हाथापाई में एक बच्चा नीचे गिर गया और उपद्रवियों ने क्यूआरटी कर्मियों पर हमला करके उनके वाहन को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। क्विक रिएक्शन टीम ने आत्मरक्षा और भीड़ को हटाने के लिए छह राउंड हवाई फायर किए।उसके एक घंटे के बाद भीड़ का एक और समूह बूथ नंबर 186 में घुस गया और ड्यूटी पर मौजूद मतदान कर्मचारियों को रोकना शुरू कर दिया।
सबसे पहले उन्होंने होमगार्ड और आशा कार्यकर्ता की भू पिटाई की, जो बूथ पर ड्यूटी पर मौजूद थे। उसके बाद फिर उस समूह ने सीआइएसएफ जवान ने उपद्रवियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने मतदान केंद्र में अन्य पोलिंग स्टाफ की पिटाई कर दी। और इस बीच कुछ उपद्रवियों ने तो सीआइएसएफ कर्मियों के हथियार छीनने की कोशिश की।सीआइएसएफ कर्मियों द्वारा चेतावनी पर हवा में दो राउंड फायर किए, लेकिन भीड़ ने कोई ध्यान नहीं दिया। और कुछ ही देर में फोर्स के और लोग आ गए और खतरे को देखते हुए आत्मरक्षा में उपद्रवियों की भीड़ पर सात और राउंड गोलियां चला दी। इस में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।
वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, हमारा डर सच हुआ। केंद्रीय गृह मंत्रालय केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहा है, इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि वे चुनाव हार रहे हैं, और वो इसलिए अब मतदाताओं को मार रहे हैं।आपको बता दें की, ममता दीदी ने ही कूचबिहार जिले ही रैली के दौरान कहा था कि मैं अपनी मां और बहनों से कह रही हूं कि बाहर से कोई आए और परेशानी पैदा करे और अगर सीआरपीएफ आती है और परेशानी का कारण बनती है तो उसे घेर लो।
ये ही नही इसके अलावा उन्होंने कहा था कि एक समूह सीआरपीएफ को घेर लेगा, एक समूह वोट देने जाएगा। अगर आप सिर्फ घेराबंदी रखते हैं, तो वोट चला जाएगा। घेराबंदी इस तरह से की जानी चाहिए कि पांच लोग घेरेंगे तो पांच वोट देंगे। और वो ही हुआ और इसके बाद ये घटना घट गई। जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कूचबिहार की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सिलीगुड़ी में एक रैली को सबोधित करते हुए कहा कि कूचबिहार में जो हुआ दुखद है। चुनाव आयोग सख्त एक्शन ले।