बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अधिग्रहण परिषद उर्फ डीएसी ने थल सेना, नौसेना और वायु सेना को 13, 165 करोड़ रुपए का ऑफर एओएन को दिया। स्वदेशी डिज़ाइन और गोला बारूद को बढ़ावा देते हुए डीएससी ने 4,692 रुपए से खरीदे भारतीय आईडीडीएम वर्ग के अंदर टर्मिनली गाइडेड मुनिशन (टीजीएम) और एचईपीएफ/आरएचई रॉकेट गोला-बारूद की खरीद की।
राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की तरफ ज्यादा जोर देते हुए डीएसी ने बाय इंडियन-आईडीडीएम एचएएल से लगभग 25 एएलएच मार्क तीन हेलीकॉप्टर की खरीद की और इसकी कीमत 3,850 रुपए है।
READ ALSO: दुखद खबर: एवलांच के चपेट में आई सेना की टीम, 10 जवान लापता…
READ ALSO: शिमला: पहाड़ पर बनी 8 मंजिला इमारत पल भर में हुई जमींदोज, देखिए वीडियो….