सेना में भर्ती होने का सपना बहुत से युवा देख ही नहीं बल्कि दिन रात मेहनत कर रहे है।उन सभी पर सेना में भर्ती होने के जुनून और जज्बे का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर,बिलासपुर ऊना, सिरमौर,किन्नौर और शिमला के युवाओ ने हिमाचल में होने वाली रैली के लिए पंजीकरण करवाया है।17 मार्च से ये भर्ती रैली सुरु हो चुकी है,जिसके लिए करीब 33225 युवाओं ने पंजीकरण कराया है।इस रैली के दौरान कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
यह भर्ती रैली 17 से 27 मार्च तक बिलासपुर और हमीरपुर के युवाओं के लिए होंगी।जिसमे 17 से 22 मार्च तक जीडी और सोल्जर की भर्ती होगी।उसके बाद 23 और 24 मार्च को एसकेटी,क्लर्क,धर्मगुरू जेसीओ और फार्मा सिपाही की भर्ती होगी।उसके बाद 25–27 मार्च तक चुने हुए अभ्यर्थियों की चिकित्सीय जांच होनी है।28–2 अप्रैल तक सोलन, किन्नौर, सिरमौर, किन्नौर और शिमला के अभियार्थी के सोल्जर जीडी, एसकेटी और क्लर्क की भर्ती होंगी।और 6 अप्रैल तक चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच होगी।भर्ती के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है। भर्ती रैली में सभी तरह के सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है।