देर रात 25 हजार रुपयों की वसूली करने गया था सिपाही, गाली भी दी तो गुस्साएं लोगों ने कर दी जमकर धुनाई….

0
Dhani Policeman went to collect 25 thousands rs as a monthly sum angry people beat him badly video viral

Dhani Policeman went to collect 25 thousands rs as a monthly sum angry people beat him badly video viralनागौर जिले के एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की वीडियो खूब वायरल हो रही है। कांस्टेबल जिले के रोल पुलिस थाने में तैनात था। वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट के बाद कांस्टेबल की हालत काफी खराब हो रखी थी। घटना शनिवार देर रात की है। इसके बाद पुलिस ने रविवार को कुछ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नागौर के एक निजी अस्पताल में घायल सिपाही का इलाज जारी है। सिपाही 25 हजार रुपयों की वसूली करने गया था। लेकिन वहां जाकर उल्टा उसकी पिटाई हो गयी।

रोल थाने के SHO गणेश मीणा ने कहा कि पीड़ित सिपाही का नाम जय सिंह है। सिपाही ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक युवक ने उसे शनिवार रात फ़ोन किया। उस युवक ने सिपाही को मांगलोद रोड स्थित ढाणी में बुलाया। वहां राजूराम और सुरेंद्र कुमार ने मिलकर सिपाही के साथ मारपीट की। SHO ने यह भी बताया कि इलाके के कुछ लोग गंभीर हालत में सिपाही को थाने लाये। वहां से उसे नागौर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों के अनुसार नशे की हालत में सिपाही जय सिंह इलाके के ठेकेदार के यहां पहुंचा। वहां सिपाही ने ठेकेदार के साथ गाली गलौच की। फिर ठेकेदार सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर सिपाही की बेरहमी से पिटाई कर डाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पुलिसकर्मी से साथ मारपीट क्यों कि इस बात का पता जल्द ही लगाया जायेगा।

ALSO READ THIS:Indian Coast Guard में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदो पर मांगे गए है आवेदन..

READ ALSO: जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था कि कोहली को सचिन के पैरों पर गिरना पड़ा..

ALSO READ THIS:SSC GD Constable के पदों पर जल्द शुरू होगी भर्तियां, 21700 से 69100 तक मिलेगा वेतन, जानें इससे संबंधित तमाम जानकारी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here