यहां ASI और CISF जवान के बीच हुई भयंकर झड़प, ASI ने ताला तोड़कर किया था कब्जा…ये है पूरा मामला

0
fierce clash between ASI mujendra pandey and CISF jawan for government quarter

संजय लोहानीः आज मामला मध्य प्रदेश से आ रहा है। यहां एक ASI और CISF जवान के बीच नोक झोंक का मामला सामने आ रहा है।यह झड़प सरकारी आवास में रहने के लिए हुई। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की जयंत चौकी में एक पदस्थ ASI ने NCL के सरकारी आवास में देर रात को ताला तोड़कर वहां कब्जा कर लिया।यह कब्जा उन्होंने अवेध रूप से किया।

ASI का नाम मुनेंद्र पांडेय बताया जा रहा है। जब यह जानकारी NCL विभाग को मिली तो वहां के सिक्योर्टी ने CISF जवानों से मदद मांगी और उन्हे मकान को खाली कराने के लिए भेजा।जब CISF जवान वहां पहुंचे तो दोनो के बीच बात बिगड़ गई और झड़प शुरू हो गई। जब CISF जवान वहां पहुंचे तो ASI ने घर को अंदर से बंद कर लिया।

जब जवानों के द्वारा दरवाजा खोलने को कहा गया तो इस पर भी ASI ने अप्पति जताई।इसके बाद दोनो पक्षों में विवाद और झड़प छिड़ गई। इस झड़प का एक वीडियो भी बना है। जब जवानों ने ताला तोड़ने की कोशिश की तो ASI बार बार दरवाजे के सामने खड़ा हो जा रहा था।वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ALSO READ: युवाओं के लिए खुशखबरी, इस जगह जुलाई से होने वाली है आर्मी भर्ती रैली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here