आपको बता दें कि सेना की नौकरी दिलाने पर रुड़की से एक ठगी का मामला सामने आया है। इन ठगों में एक महिला और अन्य दो लोग शामिल है। इन ठगों द्वारा युवक को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर तक थमा दिया था। जैसे ग्रामीणों को एहसास हुआ कि यह लोग ठग हैं तो उन्होंने अपनी रकम वापस माँगी। दी गई तहरीर के मुताबिक पुलिस ने तीनों ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कुरड़ी गांव निवासी संजय सैनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका हाईवे के किनारे ढाबा है। 25 जून 2020 को उनके ढाबे पर एक युवक आया था जिसने खुद को सेना का बताया था। वह कहता है अगर कोई सेना में भर्ती होना चाहता है तो वे उसे आसानी से भर्ती करवा देगा। इसके बाद संजय सैनी ने अपने बेटे गौरव सैनिक के लिए उसी व्यक्ति से बात की। उस व्यक्ति ने संजय से तीन लाख रुपया की माँग की। जिसके बाद उन्होंने डेढ़ लाख रुपए युवक के खाते में डलवा दिया। कुछ दिन बाद उसके बेटे को मेडिकल के लिए दिल्ली बुलाया गया और 50 हज़ार रुपये भी लिए लेकिन दिल्ली जाने पर पता चला कि वहां कोई भी मेडिकल नहीं हो रहा है। उसके बाद उसने एक लाख रुपये और लिए और बेटे को गुजरात बुलाकर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर पकड़ा दिया।
उसने अपने बेटे और पत्नी से मुलाकाट करवाई। संजय का बेटा गौरव सैनी एक महीने तक गुजरात में रहा, लेकिन कोई ज्वाइनिंग नहीं हुई। बेटे द्वारा जब इस मामले की जाँच की गई तो पता चला कि उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर मिला है। गौरव ने जब अपनी रकम वापस करने को कहा तो उस व्यक्ति ने उसे वहाँ से भगा दिया। घर पहुँचते ही गौरव ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू पुंडीर उनकी पत्नी वर्षा मलिक और अनिरुद्ध पर धोखा धड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही उनकी तलाशी शुरू कर दी गई है।
READ ALSO: पत्नी को पीट रहा था गोद लिया बेटा, बीच बचाव करने आई मां तो पीट पीटकर कर दी हत्या…