Garhwal rifle bharti: युवकों से वसूले जा रहे दस्तावेज बनाने के पैसे, 4000 रुपए में बन रहा एक शपथ पत्र…

एक शपथपत्र बनवाने के युवाओं से 4000 रुपये तक वसूल रहे हैं। थलीसैंण से आए युवा ने बताया कि वह चरित्र प्रमाणपत्र बनवाना भूल गया। प्रधान से उसके परिजनों से चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के एक हजार रुपये लिए।

0
Garhwal rifle bharti: An affidavit being made for 4000 rupees for making documents being recovered from the youth

लम्बे समय से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे राज्य के गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए भरती का अवसर आखिर आ ही गया है। सेना में भर्ती होने का जुनून बहुत से युवाओं में है इसीलिए वे इसकी तैयारी कब से कर रहे थे।जैसा कि हम सभी जानते है पौड़ी में गढ़वाल राइफल कि भारतीय शुरू है चुकी है।गढ़वाल राइफल्स रेंजीमेंट सेंटर (जीआरआरसी) लैंसडौन की ओर से विक्टोरिया क्रॉस गबर ङ्क्षसह कैंप में 13 दिवसीय भर्ती रैली की रविवार को शुरुआत हो गई। लेकिन भर्ती के दौरान बहुत से दस्तावेजों को आवश्यकता होती है,उनके बिना युवा आगे परीक्षण नहीं कर सकते। और जब युवा अपने कागज पत्र बनवा रहे है,लेकिन उनसे बहुत से पैसे वसूले जा रहे है।

धुमाकोट से आए युवा गजेंद्र ने बताया कि वह शपथपत्र बनवाना भूल गया था। इसके लिए वह कोटद्वार तहसील में गया, जहां उससे एक व्यक्ति ने शपथपत्र बनाने के 4000 रुपये लिए। यानि, एक शपथपत्र बनवाने के युवाओं से 4000 रुपये तक वसूल रहे हैं। थलीसैंण से आए युवा ने बताया कि वह चरित्र प्रमाणपत्र बनवाना भूल गया। प्रधान से उसके परिजनों से चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के एक हजार रुपये लिए।

वहीं एसडीएम योगेश मेहरा का कहना है कि शपथपत्र बनवाने के लिए 4000 रुपये लेने का मामला गंभीर है। इस संबंध में किसी की भी शिकायत आने और जांच में मामला सही पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। तहसील के गेट पर नोटिस चस्पा किया जाएगा, जिसमें इस तरह के मामलों की शिकायत के लिए फोन नंबर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here