लम्बे समय से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे राज्य के गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए भरती का अवसर आखिर आ ही गया है। सेना में भर्ती होने का जुनून बहुत से युवाओं में है इसीलिए वे इसकी तैयारी कब से कर रहे थे।जैसा कि हम सभी जानते है पौड़ी में गढ़वाल राइफल कि भारतीय शुरू है चुकी है।गढ़वाल राइफल्स रेंजीमेंट सेंटर (जीआरआरसी) लैंसडौन की ओर से विक्टोरिया क्रॉस गबर ङ्क्षसह कैंप में 13 दिवसीय भर्ती रैली की रविवार को शुरुआत हो गई। लेकिन भर्ती के दौरान बहुत से दस्तावेजों को आवश्यकता होती है,उनके बिना युवा आगे परीक्षण नहीं कर सकते। और जब युवा अपने कागज पत्र बनवा रहे है,लेकिन उनसे बहुत से पैसे वसूले जा रहे है।
धुमाकोट से आए युवा गजेंद्र ने बताया कि वह शपथपत्र बनवाना भूल गया था। इसके लिए वह कोटद्वार तहसील में गया, जहां उससे एक व्यक्ति ने शपथपत्र बनाने के 4000 रुपये लिए। यानि, एक शपथपत्र बनवाने के युवाओं से 4000 रुपये तक वसूल रहे हैं। थलीसैंण से आए युवा ने बताया कि वह चरित्र प्रमाणपत्र बनवाना भूल गया। प्रधान से उसके परिजनों से चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के एक हजार रुपये लिए।
वहीं एसडीएम योगेश मेहरा का कहना है कि शपथपत्र बनवाने के लिए 4000 रुपये लेने का मामला गंभीर है। इस संबंध में किसी की भी शिकायत आने और जांच में मामला सही पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। तहसील के गेट पर नोटिस चस्पा किया जाएगा, जिसमें इस तरह के मामलों की शिकायत के लिए फोन नंबर दिया जाएगा।