ट्रोलर्स का शिकार हुए गोल्ड मेडलिस्ट सूबेदार नीरज चोपड़ा, इस चीज को लेकर किए गए गंदे कॉमेंट्स..

0
Gold medalist Neeraj Chopra became a victim of trolls, made dirty comments about clothes.

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे से मंगलवार को मुलाकात की थी। यह मुलाकात साउथ ब्लॉक मैं शाम के समय हुई थी जहां नीरज चोपड़ा के परिजन भी मौजूद थे।भारतीय सेना में सूबेदार नीरज चोपड़ा से मुलाकात करते हुए जनरल बिपिन रावत और जनरल एमएम नरवणे ने उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई भी दी। इस मुलाकात को लेकर अब सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

आपको बता दें कि जब नीरज भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों से मिले तब उन्होंने कार्गो पैंट और स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे। इसी वजह से उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लोगो ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर बहुत से लोगों ने नीरज की आर्मी ड्रेस ना पहनने पर ट्रोल किया और अलग-अलग तरह की बातें भी कहीं। लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने नीरज का साथ दिया और ट्रोल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया।ALSO READ THIS:भारतीय सेना में जवानों का यह ग्रुप टैंक भी चलाएंगे और रफाल भी उड़ाएंगे….

मुलाकात के दौरान सीडीएस चीफ जनरल बिपिन रावत ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा की सराहना की और उनके परिवार वालों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। आपको यह भी बता दें कि ओलंपिक 2020 में नीरज के गोल्ड मेडल जीतने पर सीडीएस चीफ जनरल बिपिन रावत ने ट्वीट कर कहा था कि नीरज चोपड़ा ने साबित कर दिया है कि जहां चाह होती है वहीं राह होती है।उन्होंने कई अन्य ओलंपियनों की तरह सशस्त्र बलों और देश को गौरवान्वित किया है। इन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है और हमें विश्वास है कि यह आगे भी ऐसी उचियां हासिल करते रहेंगे।

ALSO READ THIS:सेना भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त, जल्द करें आवेदन….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here