खुशखबरी: युवाओं के लिए सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्दी करे आवेदन, लाखों में होगी आपकी सैलरी..

0
golden opportunity for youth to become officers in the army, apply early, your salary will be in lakhs

इस कोरोना काल के दौरान बहुत से लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है।यह सुनहरा अवसर भारतीय सेना लाई है। जी हां भारतीय सेना में सेना डेंटल कॉर्प्स 2021 के तहत कुछ पदों पर भर्ती होने जा रही है।इस बात की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। इच्छुक अभियार्थी joinindianarmy.nic.in  वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल से 17 मैं 2021 तक ही चलेगी।आवेदनकर्ता वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक http://www.joinindianarmy.nic.in/dental/eligibility पर जाकर भी अप्लाई कर सकते है।

इस भर्ती में रिक्त पदों की संख्या केवल 37 है। अभियार्थी की आयु सीमा भी ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष होनी चाहिए यानि 45 वर्ष से अधिक नहीं।इन पदों के लिए अभियार्थी को बीएड के आखिरी वर्ष में करीब 55 प्रतिशत के साथ पास होना अनिवार्य है।साथ ही किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से BDS, MDS भी पास होना जरूरी है।

यही नहीं बल्कि अभियार्थी को 31 मार्च 2021 तक रोटरी इंटर्नशिप करना भी अनिवार्य है।यह इंटर्नशिप पूरे एक साल का है जिसे अनिवार्य खुद डीसीआई ने किया है।चयन प्रक्रिया साक्षात्कार,मेडिकल एवं लिखित परीक्षा द्वारा होगी।और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते है

ALSO READ THIS:शराब के नशे में कोबरा से खेलना युवकों के लिए पड़ा भारी, एक साथी की गई जान, वीडियो हुई वायरल….

ALSO READ THIS:कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस बीमारी का खोफ..अब तक हो चुकी है कई लोगो की मौत, जानिए क्या है इसके लक्षण

ALSO READ THIS:25 हजार रुपए से शुरू करे अपना ये कारोबार, 3 लाख तक की होगी महीने की कमाई,सरकार भी देगी 50% सब्सिडी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here