खुशखबरी भारतीय सेना में क्लर्क, स्टोर कीपर,जीडी समेत कई पदों पर आवेदन शुरू..

0
Good news: Application started for many posts in Indian Army including Clerk, Store Keeper, GD

सभी जगह इंडियन आर्मी के लिए युवाओं की भर्ती हो रही है। जम्मू कश्मीर के करीब 10 जिलों के युवाओं के लिए युवाओं की भर्ती रखी गई है।यह भर्ती रैली 12 मई से 31 मई 2021 के बीच मुजफ्फरनगर (यूपी) के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में आयोजित की गई है जिसमे कुपवाड़ा, बारमूला,बांदीपोरा,श्रीनगर, अनंतनाग,पुलवामा, कुलगाम,गंदेरबल और शोपियां के सभी युवा हिस्सा ले सकते है।

यह भर्ती रैली सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल,सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास व 10वीं पास) के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक अभियार्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से 1 मई 2021 के बीच में कर सकते है। 2 मई से 15 मई तक सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उनकी रजिस्टर्ड ईमेलआईडी पर मिल जाएंगे।

सिपाही – जनरल ड्यूटी के लिए आयु सीमा 17 ½ -21 वर्ष है (जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच)।साथ साथ अभियार्थी के हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होने आवश्यक है। यानि 45 फीसदी मार्क्स के साथ दसवीं पास। सिपाही टेक्निकल,सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास),सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास) ,नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी),सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर टेक्निकल, इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 17 ½ -23 वर्ष (जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच) होनी चाहिए।

सिपाही टेक्निकल के लिए 12वी में पिस साथ इंग्लिश में 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होनी जरूरी है। यानि हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होने आवश्यक है।नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी) में 12वीं में में पीसीबी और इंग्लिश में 50 फीसदी अंक से अभियार्थी पास होने चाहिए। यानि हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है।

वहीं सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर टेक्निकल के लिए 12वी में किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ पास होने जरूरी है।यानि हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स। सिपाही ट्रेड्समैन के लिए 33 फीसदी मार्क्स से10वीं पास होना आवश्यक है।सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास) के लिए 8वी में हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा होगी।इसके साथ ही लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here