आर्मी डॉक्टर ने की सेना भर्ती में गड़बड़ी, दोषी पाये जाने पर बिना पेंशन लाभ के घर भेज दिया जाएगा…..

0
Haryana Army doctor rigged medical tests of candidates

सेना भर्ती घोटाले में एक डॉक्टर के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल सेना भर्ती में मेडिकल परीक्षण में घोटाले की बात सामने आ रही थी। इसी के चलते अब सेना के एक डॉक्टर से सीबीआई पूछताछ करेगी। यह डॉक्टर हरियाणा में तैनात सेना का हिस्सा है। सेना के आंकड़ों के अनुसार 42 जवान ऐसे हैं जिन्होंने कभी मेडिकल टेस्ट क्लियर नहीं किया। कई मौकों पर अभ्यर्थियों से रिश्वत भी मांगी गई है। कुछ कुछ अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जिनकी नाक की हड्डी में खराबी होती है या फिर अन्य छोटी मोटी समस्याओं के कारण वे सेना भर्ती में असफल हो जाते हैं। इसलिये कई स्थानों पर मेडिकल परीक्षा पास करने के लिये अभ्यर्थियों से रिश्वत की मांग की जाती है।

सेना में हो रहे ऐसे कई गड़बड़ियों को सुधारने के लिए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को निर्देश दिये गए थे। सेना संबंधित ऐसे कई घोटालों के मामलों में कार्यवाही के दौरान कई अधिकारियों और अभ्यर्थियों का भी नाम सामने आया है। पहले बजी के बार दोषियों के खिलाफ सीडीएस बिपिन रावत कड़ी कार्यवाही कर चुके हैं। नैतिक गड़बड़ी में शामिल पाये जाने पर सेना की न्याय प्रणाली ने पेंशन लाभ नहीं दिया है। उन्हें बिना पेंशन के घर भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here