लेफ्टिनेंट कर्नल की जमीन पर अवेद कब्जा,पोस्ट वायरल होने के बाद हरकत में प्रशासन…

खबर उत्तराखंड से है।जहां भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से मोहम्मदपुर में एक लेफ्टिनेंट कर्नल की 5 बिगा जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से कब्बा कर लिया

0
Illegal possession of lieutenant colonel's 5 biga land in dehradun

खबर उत्तराखंड से है।जहां भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से मोहम्मदपुर में एक लेफ्टिनेंट कर्नल की 5 बिगा जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से कब्बा कर लिया है।और जमीन पर कब्जे के बाद प्लांटिंग तक सुरु कर दी थी जब लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक को इस बात का पता चला तो वो मसले को सुलझाने के लिए कब्जा करने वालो से बात की तो उल्टा जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो मे लेफ्टिनेंट कर्नल कार्तिक को ही धमका दिया|यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

वहीं आपको बता दे इस मामले से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिसके बाद प्रशासन हड़कंप में आ गया और तुरंत मामले कि जांच के आदेश दे दिए जिसके बाद एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान और उनके साथ वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तुरंत काम को रुकवा दिया वहीं इस अवैध रूप से जमीन हड़पने के खिलाफ लेफ्टिनंट कर्नल ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी करी है जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here