देहरादून: परिजनों के लिए बुरी खबर, इस साल भी पास आउट परेड में नहीं हो पाएंगे शामिल….

0
IMA passout parade dehradun to be held on june 12 without cadets family

जब कोई बेटा सेना में अफसर बनता है तो उसके माता पिता का सपना होता है कि वे अपने बेटे के कंधे पर सितारे सजाएं। लेकिन इस बार कोरोना के कारण परिजनों को यह सौभाग्य नहीं मिल पाएगा। 12 जून को भारतीय सेना एकेडमी (IMA) में पासिंग परेड होने जा रही है। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह परेड काफी सावधानियों के बीच की जाएगी।

इस पास आउट परेड (POP) में काफी सावधानियां बरती जाएंगी। कोरोना के कारण पिछली बार भी जेंटलमैन कैडेट्स की पासआउट परेड में स्वजन शामिल नहीं हो पाए थे। इस साल भी कुछ ऐसा ही होगा। खबर है कि सेना के कुछ चुनिंदा उच्चाधिकारी परेड में शामिल होंगे। यही अधिकारी अफसरों के कंधों पर सितारे सजाएंगे। पिछले साल भी कोरोना के कारण जून में हुई पास आउट परेड में स्वजन शामिल नहीं हुए थे।

पिछले साल की पास आउट परेड में सैन्य अधिकारियों ने है ही कैडेट्स के कंधों पर सितारे सजाएं थे। दिसंबर 2020 में जब कोरोना के मामलों में कमी आयी तब जाकर स्वजनों को पास आउट परेड में शामिल होने दिया गया। लेकिन अब दुबारा कोरोना की दूसरी लहर ने केहर बरपा रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सेना पास आउट परेड में काफी सावधानी बरत रही है।

READ ALSO: भाई ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर लगाया कलंक, सगी बहन को ही बना दिया हवस का शिकार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here