नई दिल्ली: भारतीय सेना में सिपाही जीडी,नर्सिंग, सिपाही डी फार्मा, ट्रेड्समैन और टेक्निकल पदों पर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। बहुत से एआरओ जोन में रजिस्ट्रेशन किए जा चुके है।अब अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट देने का समय है। फिजिकल टेस्ट के साथ साथ अभ्यर्थियों को करना नियम का पालन भी अवश्य करना होगा।साथ ही पूरे दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे। सेना ने कुछ आवश्यक नियम बनाए है,जिनका पालन करना आवश्यक है।इन सभी नियमो के बारे में पूरी जानकारी सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर दी गई है।
अभी झारखंड और बिहार की भर्ती रैली बिहार के कटिहार नामक ग्राउंड में होगी।साथ साथ 20 से 30 मार्च तक मध्य प्रदेश में स्थित देवास , कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सभी पदों के लिए फिजिकल टेस्ट होना है। इस भर्ती रैली में अभियार्थी के पास अपना एडमिट कार्ड,एफिडेविट, आधार कार्ड, पैन कार्ड,स्थाई निवास, धर्म और जाति प्रमाण पत्र,एजुकेशन एवं कैरेक्टर सर्टिफिकेट्,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की 20 कॉपी और सिंगल बैंक अकाउंट जैसे आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरूरी है।
इसके अलावा अगर रिलेशनशिप सर्टिफिकेट है तो वो भी ले जाना आवश्यक है।अगर अभियार्थी अविवाहित है तो उसका सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा लेकिन यह केवल 21 साल से कम आयु के अभ्यर्थियों के लिए है।इसके साथ ही इस बात को ध्यान में रखना होगा सर्टिफिकेट छह माह से पुराना ना हो।यह सर्टिफिकेट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन या ग्राम सरपंच की और से जारी किया जाएगा। अभियार्थी को अपने साथ एक नो रिस्क सर्टिफिकेट भी लाना होगा जिसमे उनके अभिभावकों के हस्ताक्षर होने जरूरी है।
- सेना की ओर से करना काल के दौरान विशेष निर्देश इस तरह देते हुए।
- एडमिट कार्ड अवश्य लाए।
- रैली निशुल्क होती है तो किसी के पैसों की मांग करने पर भी उसे पैसे न दे।
- अपने साथ अपनी पानी की बोतल ले और समय समय पर पानी पीते रहे।
- अपनी परफॉमेंस को बेहतर करने आई लिए ड्रग्स का सेवन न करे ।
- फेस मास्क लगाएं,ग्लव्स पहने और हैंड सैनिटाइजर लेकर अवश्य जाएं।