बता दे काफी समय पहले से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर अहीर समाज ने धरना रखा। और उन्होंने बताया की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा।दरहसल उनकी मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग कर रहे है।उनका धरना आज गुरुग्राम के टोल प्लाजा से शुरू हो चुका है।उनकी मांग को लेकर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने उन्हें आश्वासन दिलाया था लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया।
इसी वजह से अब गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आज अहीर समाज और अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के प्रावधान का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया । अहीर समाज का कहना है कि उनकी इस मांग को पिछले काफी समय से लंबित रखा गया है।
उनका यह भी कहना है कि भारतीय सेना में हरियाणा से ही नहीं बल्कि पूरे देश भर से अहीरवाल से काफी संख्या में जवानो की सरहद पर तैनाती है।अहीरवाल के बहुत से जवान से भारतीय सेना में बहुत से जवान भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।
लेकिन अभी तक भी भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं किया गया है।जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी तब तक अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।इस धरने की शुरुआत हवन से हुई।और इसके बाद बहुत बड़ी संख्या में हरियाणा के अलग-अलग जिलों से अहीरवाल के नेता और कई अन्य लोग धरना स्थल पर पहुंचे।