29-30 अगस्त की घुसपैठ के बाद, भारत और चीन के आर्मी अफसरों की लगातार दूसरे दिन मीटिंग

चीन ने एक बार फिर 29-30 अप्रैल की रात भारतीय इलाके पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय सैनिकों ने उनकी इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया था।

0
Indian and Chinese brigade commander level talks in Chushul

चीन ने एक बार फिर 29-30 अप्रैल की रात भारतीय इलाके पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय सैनिकों ने उनकी इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। इस घटना के बाद आज लगातार दूसरे दिन दोनों देशों के आर्मी चीफ अफसर मीटिंग कर रहे हैं। आपको बता दें, चीन के लगभग 500 सैनिकों ने उस रात भारत के एक पहाड़ी पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी। यदि वो इस मकसद में कामयाब होते तो चुशूल के बड़े इलाके में उनकी पकड़ मजबूत हो जाती। लेकिन भारत के जाबांज सैनिकों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़े: ठगियों से सावधान, मुम्बई में ई-सिम के झांसे में आकर एक महिला से 1.46 लाख रुपये की ठगी हुई

जिस पहाड़ी पर चीन कब्ज़ा करना चाहता है, वह चीन के ब्लैक टॉप नाम की पहाड़ी के ठीक सामने है। चीन उस पहाड़ी पर इसलिए कब्ज़ा करना चाहता है क्योंकि भारतीय सेना उस पहाड़ी से चीनी सेना पर आसानी से निगरानी कर लेता है। जब भारतीय सेना ने चीनी सेना के मंसूबो पर पानी फेर दिया तो चीन उल्टा भारत पर इस मुठभेड़ का दोष लगा रहा है। चीन ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने बातचीत द्वारा बनी आम सहमति का ध्यान नहीं रखा और भारत के सैनिकों को पीछे हटने के लिए कहा।

हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here