भारतीय सेना रिक्रूटमेंट रैली 2021 – भारतीय सेना में जाने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर फोर्स सामने आई है कि, कटक में सेना भर्ती 12 से 24 मार्च 2021 तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 फरवरी है। जो भी युवा भर्ती के जाने के लिए इच्छुक हैं वो तुरंत आज ही अपना आवेदन कर लें। युवा भारतीय सेना की joinindianarmy.nic.in वेबसाइट में जाकर भर्ती रैली के लिए आज तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सोल्जर ट्रेडसमैन के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है।
12 से 24 मार्च 2021 तक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, खोरदा, मयूरभंज, , जगत्सिंगपुर, नयागढ़ और केंद्रपाड़ा के जिलों में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।सेना भर्ती रैली का स्थान और स्थल को बाद में बता दिया जाएगा, अभी इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।
सेना भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार की पंजीकृत उनके ईमेल-आईडी पर रैली शुरू होने से 15 दिन पहले ही भेज दिया जाएगा। इसभर्ती में दसवीं और बारहवींके युवा आवेदन कर सकते हैं। युवा अपनी पूरी तैयारी कर के रखें।