सिपाही, क्लर्क व स्टोर कीपर के लिए भारतीय सेना में निकली भर्ती, 10वी और 12वी पास ऐसे करें आवेदन….

0
Indian army bharti recruitment 2021 for punjab gd soldier clerk and store keeper

इंडियन आर्मी में सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर, सिपाही जीडी, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट टेक्निकल के लिए भर्ती रैली आयोजित की रही है। यह रैली पंजाब के मनसा, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, संगरु और बरनाला के युवाओं के लिए रखी गई है। इंडियन आर्मी में शामिल होने का यह बेहतरीन मौका है। इच्छुक अभियार्थी इस भर्ती रैली के आवेदन 20 जुलाई तक सेना की आधारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते है।इसके बाद 21 जुलाई से 5 अगस्त के बीच अभ्यर्थियों को उनका एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से दिया जायेगा। यह रैली एडीएसआर ग्राउंड अपोजिट फ्लाइंग क्लब, पटियाला संगरूर रोड पटियाला में 6 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी | रैली का गेट प्रातः 4 बजे से 9 बजे तक ही खुले होंगे।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल रैली भर्ती के लिए आयु सीमा 17 ½ -23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।इन युवाओं के कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास अथवा हर एक विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट रैली भर्ती के लिए आयु सीमा 17 ½ -23 वर्ष होनी चाहिए (जिन युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)| इन युवाओं को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस के पीसीएम विषय से बारवी पास और हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरुरी है।

सिपाही टेक्निकल भर्ती रैली के लिए आयु सीमा 17 ½ -23 वर्ष होनी अनिवार्य है (युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)। इन युवाओं को कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं में मैथ्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री, फिजिक्स विषय के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना ज़रूरी है। सिपाही जनरल ड्यूटी भर्ती भर्ती रैली के लिए आयु सीमा 17 ½ -21 वर्ष है (जिन युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)। इन युवाओं को 10वीं कक्षा में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स अथवा प्रतेक विषय में 33 फीसदी मार्क्स पाना आवश्यक है।

इस भर्ती रैली में अभियार्थियों के चयन के लिए शारीरिक परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जायेगी। भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट,ऑरिजनल जाति पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटोकॉपी के दो सेट अथवा फोटो की 20 कॉपियां होनी जरूरी है। इसके साथ साथ यह भी ध्यान रखे कि फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी ना हो।

READ ALSO: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, इनमें महिला नक्सलियों के शव भी हुए बरामद….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here