जम्मू कश्मीर में भारत ओर पाकिस्तान के बीच मुठभेड़ जारी है पाकिस्तान है कि आए दिन अपने आतंकवादियों को सीमा पार करके भारत की सीमा में भेजने की कोशिश करता रहता है लेकिन भारतीय सेना उसके इन मनसूबों को कभी पूरा होने नहीं देती और या तो वो भारतीय सेना के द्वारा मार दिया जाते है हा फिर उनको जिन्दा पकड़ा जाता है लेकिन आज जम्मू कश्मीर में कुछ और ही देखने को मिला जिसने सबको चौका दिया|
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान |
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news parसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को जिन्दा पकड़ा है और उसको सही सलामत उसके परिवार वालो को सौंप दिया है।और युवक को ये भी बोला गया है कि ये उसकी पहली और आखिरी गलती होगी और अब ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्युकी खुद को चारो तरफ से घिरा देख आतंकवादी घबरा जाता है जिसके बाद आर्मी जवान उसको खुद को आर्मी के हवाले करने के लिए बोलता है और उसको भरोसा दिलाता है कि उसके साथ कुछ नहीं किया जाएगा जिसके बाद युवक खुद को सेना के हवाले कर देता है।जिसके बाद सेना का जवान उसको पहले पानी पिलाती है और और उसके बाद इन्सानियत दिखाते हुए जवान को अच्छे से समझाकर और उसके पापा को बुला कर उसके परिवार वालो को सौंप देती है|
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना को मिली बड़ी कामयाबी। मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, दूसरे को ज़िंदा पकड़ा।❤️🔥#UserGeneratedContent #Budgam #Repost
The Garhwal Rifles यांनी वर पोस्ट केले शुक्रवार, १६ ऑक्टोबर, २०२०
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par