भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर डैम में गिरा, रेस्क्यू मिशन जारी..देखिए वीडियो..

0
Indian army helicopter crashed and falls in ranjit sagar dam

आपको बता दें कि पंजाब के पठानकोट में आज सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रश हो गया। क्रश होकर हॉलिकॉप्टर रणजीत सागर डैम में गिर गया। पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा कर रणजीत सागर में जा गिरा। अभी पुलिस द्वारा यह जानकारी नहीं दी गई कि सेना के हेलीकॉप्टर में कितने जवान सवार थे।

आज सुबह करीब 10:20 पर भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर 254 आर्मी AVN ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर डैम के पास कम ऊंचाई में राउंड ले रहा था जिसके बाद हॉलिकॉप्टर पहाड़ से टकराया और सीधे सागर डैम में गिर गया। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया।

ALSO READ THIS:हरिद्वार: दहेज में गाड़ी नहीं मिलने पर बहू को घर से निकाला, जहर देकर मारने की कोशिश….

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SSBCrack (@ssbcrackofficial)

ALSO READ THIS:वाह रे उत्तराखंड शिक्षा विभाग, रिटायर हो चुके शिक्षक को कर दिया प्रोमोट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here