दुखद: नए साल पर शहिद हुआ घर का इकलौता चिराग, मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद..

अंचित कुमार अभी मात्र 23 वर्ष के थे और इस छोटी उम्र में वो देश के लिए शहीद हो गए बता दे जाए ही उनके शहीद होने की खबर उनके परिवार वालों को मिली

0
अंचित कुमार अभी मात्र 23 वर्ष के थे और इस छोटी उम्र में वो देश के लिए शहीद हो गए बता दे जाए ही उनके शहीद होने की खबर उनके परिवार वालों को मिली

देश भर में नववर्ष का माहौल बना हुआ है। ऐसे में देशवासियों के लिए यह बुरी खबर है।देश का एक ओर लाल देश के लिए कुर्बानी दे गया है।शहिद अंचित कुमार 23 वर्ष के थे। वे हिमाचल के रहने वाले थे।अपने परिवार में वे इकलौते बेटे थे।बीते दिनों अरुणाचल में एलएसी में तैनात 21 डोगरा रेजिमेंट के अंचित कुमार और कई अन्य जवान एक ऑपरेशन में थे जो एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट में जा रहे थे।उसी ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को अंचित कुमार शाहिद हो गए।खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों में शोक की लहर है।यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…

बता दे शहीद जवान अंचित कुमार घर के इकलौते बेटे थे अंचित कुमार 21 डोगरा रेजिमेंट के जवान थे।अंचित कुमार अभी मात्र 23 वर्ष के थे और इस छोटी उम्र में वो देश के लिए शहीद हो गए बता दे जाए ही उनके शहीद होने की खबर उनके परिवार वालों को मिली तबसे उनके परिवार वालों का रों रोकर बुरा हाल है|

हमसे जुड़े रहने के लिए हमे  गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  Dainik circle news par 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here