जानते है इस वायरल वीडियो का सच। आपको बता दें कि 15 अगस्त से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया गया है कि पुलिस की गाड़ी एक बदमाश का पीछा करते हुए उसे टक्कर मारती है, जिसके बाद बाइक सवार नीचे गिर जाता है और तुरंत गाड़ी से पुलिस वाले की फिल्मी अंदाज में एंट्री होती है और वह छलांग लगाकर बाइक सवार पर फ्लाइंग किक मारता है। वायरल वीडियो के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जम्मू श्रीनगर का है जहां आर्मी के एक जवान ने फिल्मी अंदाज में एक आतंकी को पकड़ा।
लेकिन इस वीडियो की जांच पड़ताल के बाद इस वीडियो की सच्चाई सामने आई। जिसमें पता चला कि यह वीडियो ब्राजील के पेरोला की है। जहां मिलिट्री पुलिस ने 17 साल के एक लड़के को संदिग्ध गतिविधि करते देखा। जिसके बाद पुलिस उसका पीछा करने लगी और लड़का पुलिस से बचकर भागने लगा। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारकर युवक को पकड़ लिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। तो इससे साबित होता है कि यह वायरल वीडियो जम्मू श्रीनगर का नहीं है बल्कि यह वीडियो ब्राजील का है।
View this post on Instagram
READ ALSO: सीआईएसएफ जवान ने अपनी वर्दी उतारकर पहनाई, युवती के फट गए थे कपड़े, बचाई इज्जत और जान….