हल्द्वानी:- जगदंबा नगर मे किराये के मकान मे रह रही सेना की पत्नी ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से कोई सबूत नही मिला है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम दिव्या मौर्य था और वह 21 वर्ष की थी। बताया जा रहा है कि उन्होने उधम सिंह नगर के दिनेशपुर निवासी सेना के जवान राकेश कुमार के साथ प्रेम विवाह किया। कुछ महीने बाद राकेश अपनी ड्यूटी पर वापिस चले गए। और दिव्या अकेली मकान मे रहने लगी।
इसलिए दिव्या ने एक युवती को रखा जो शक्तिफार्म की रहने वाली है। बीते बुधवार युवती, जो दिव्या के साथ रहती थी वह अपनी दोस्त के घर चली गई। जब वह सुबह को घर लौटी तो दिव्या ने दरवाज़ा नही खोला। काफी समय बीत जाने के बाद युवती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घर का दरवाज़ा खोल तो सामने दिव्या पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने उसके परिवार वालो को घटना की जानकारी दे दी है और शव को भी पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है।
READ ALSO: कुश्ती में चला ऐसा दाव कि टूट गई उत्तराखंड के पहलवान की गर्दन, तुरंत हुई मौत….