भारतीय सेना में पिछले महीने कई बेटियां शामिल हुई थी। सेना में शामिल होकर बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाया। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। महिला अभ्यर्थियों के लिए भारतीय सेना ने मिलिट्री पुलिस के अंतर्गत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती निकाली है। कोई भी 10वी पास महिला उम्मीदवार (न्यूनतम 45% अंक) इन पदों के लिए आवेदन दे सकती है।
आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए महिला अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in/ पर विजिट कर सकती हैं। बता दें, मिलिट्री पुलिस के लिए 6 जून से ही आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। महिला अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से लेकर 1 अप्रैल 2004 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। बता दें, महिला उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 7:30 मिनट में पूरी करनी होगी। इसमें लॉन्ग जंप और हाई जंप भी शामिल है। आखिर में शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर ही इंडियन आर्मी की मिलिट्री पुलिस में महिला उम्मीदवारों का चयन होगा।
READ ALSO: युवाओं के लिए खुशखबरी NDA परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, 29 जून है आखिरी तारीख..