ITBP के जवान ने कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाया ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ सॉन्ग..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल देखिए..

0
Itbp jawan play teri mitti me mil jawan for corona warriors

इस कोरोना महामारी में बहुत से लोगों एक दूसरे का साथ देने की लिए आए हैं, उसमे हमारेमें डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिसकर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर्स लोगों की जान बचाते-बचाते ही बहुत से लोग चल बसे। वहीं, आज भी कुछ लोग कोरोना से लड़ रहे हैं। वहीं, बूढ़े वर्ग के कई लोगों ने इस महामारी को मात दी है। आज भी हम डॉक्टर्स का शुक्रिया करते हैं की वो अपनी जान पर खेलकर हम सबकी रक्षा कर रहे हैं। और इसके अलावा, ITBP के एक जवान ने उन कोरोना वॉरियर्स को अपने अंदाज से याद किया है, इसके साथ ही उन सबको नमन किया है, जो लोग इस महामारी से लड़ रहे हैं और साथ ही इस बीमारी से उनकी हिम्मत बढ़ाने का काम किया है, आईटीबीपी के जवान ने उनके लिए ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ सॉन्ग बजाया।

आपको जो फोटो दिखाई दे रही है वो हैं कॉन्सटेबल मुजाम्मल हक, जिन्होंने अपने सैक्सोफोन से ‘तेर ..तेरी मिट्टी में मिल जावां’ की धुन खूब शानदार तरीके से बजाई। वहीं, इस महामारी के चलते आपको बता दें की, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 300 से ज्यादा जवानों की मौत हो चुकी है। और अब जवान का वीडियो ट्विटर पर लोग शेयर कर रहे हैं, जिसमे वो सैक्सोफोन से ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ बजा रहे हैं।

वहीं, आपको ये भी बता दें की बीते दिनों ITBP के कोरोना योद्धाओं को कांस्टेबल राहुल खोसला ने अपने मंडोलिन की धुन से सलाम किया था, और उन्होंने ‘हर करम अपना करेंगे, इसके साथ ही ए वतन तेरे लिए’ की धुन निकाली थी। इस महामारी में सब एक दूसरे का साथ दें तो हम जल्द ही इस से बच सकते हैं, मिलकर लड़ेंगे तो जरूर एक दिन पूरी जंग जीत जायेंगे। आप सब भी अपने घर पर ही रहे, मास्क एवं दो गज दूरी का पालन जरूर करें। वहीं, हमारी पूरी टीम डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिसकर्मी एवं अन्य वॉरियर्स को सलाम करती है।

READ ALSO: गाजियाबाद में बच्चों को बेचने वाले गैंग का भांडाफोड, 9 महिलाएं समेत 11 लोग गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here