SSC GD Recruitment 2021: यदि आपका सपना CISF या BSF में जाना है, तो ऐसे कर सकते है आप अपने मनपसंद फोर्स का चयन…

0
Know the procedure of choosing favourite force in SSC GD constable recruitment

बहुत से लोगों को एसएससी GD कांस्टेबल की भर्ती का इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। इस भर्ती के लिए आप 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है जिसमे कुल 25,271 पद खाली है। इसके अंतर्गत CISF, BSF समेत अन्य 6 केंद्रीय सुरक्षाबलों में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी जल्द ही अपना आवेदन कर सकते है। यह भर्ती आवेदन 17 जुलाई से शुरू हो गए थे। इन भर्ती प्रक्रिया से सभी केंद्रीय सुरक्षाबलों में कांस्टेबल के पद भरे जाते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में ITBP के 1431, CISF के 8464, BSF के 7545, असम राइफल्स (AR) के 3785,SSB के 3806 और SSF के 240 पदों भी भर्तियां होंगी यानि कुल मिला कर 25,271 पदों पर भर्तियां।

आवेदन करते समय ही अभियर्थी के पास अपनी मनपसंद फोर्स को चुनने का ऑप्शन भी दिया गया है। जिस अभियर्थी का सपना जिस फोर्स में जाने का है वह उस फोर्स को चुन आवेदन कर सकते है। अभियार्थी अपनी पसंद के क्रमानुसार भी सुरक्षाबलों का चयन कर सकते है। लेकिन यह बात पक्की नहीं है कि आपको अपने पसंद के फोर्स का चयन करने से उसी फोर्स में नौकरी मिल जायेगी। क्योंकि अपने पसंद की नौकरी के लिए एक दी गई कट ऑफ को भी पार करना होता है। यदि आपने वह पार कर लिया तो आपको अपने पसंद की नौकरी मिल सकती है। लेकिन यदि आपने किसी दूसरी नौकरी का कट ऑफ पार किया है बजाए अपने पसंद की नौकरी की तो आपको दूसरी नौकरी मिलेगी।

READ ALSO: गढ़वाल राइफल के वीर बकूल रावत, चार आतंकियों के सिर धड़ से अलग कर कैंप में ले आए थे..

READ ALSO: उत्तराखंड: बेकाबू हुई बस ने मां-बेटे को कुचला, मां के पैर कटे तो बेटे की हालत गंभीर, देखिए वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here