वायुसेना के जवान का शव पहुंचा साकड़ावास गांव, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई, ऐसे हुई थी मौत….

0
Martyred air force perssonel Bhupendra singh last farewell with military honors in pali

आपको बता दें कि एयर फ़ोर्स के जवान की ड्यूटी के दौरान बीमारी से मौत हो गई। वह पाली ज़िले के साकड़ावास गाँव के निवासी थे। बीते दिन उनके शव को उनके गाँव पाली पहुँचाया गया। जहाँ परिजनों और ग्रामीणों द्वारा नाम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ साकड़ावास गाँव में 37 वर्षीय भूपेंद्र सिंह एयर फ़ोर्स में थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी जलंधर में थी।

ड्यूटी के दौरान बीमारी से उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव पहुंचाया गया जहाँ ग्रामीणों और परिजनों द्वारा उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर एयरफोर्स के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। भूपेंद्र के आठ वर्षीय पुत्र राघव ने उनकी चिता को आग ने दी।

आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की यु चले जाने से उनके पिता की आंखें नम थी। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बेटे पर फक्र है। पोते को भी सेना में ही भेजूंगा। भूपेंद्र सिंह की शादी क़रीब 14 साल पहले हुई थी उनका एक बेटा और एक बेटी भी है।

READ ALSO: उत्तराखंड में ऐतिहासिक फैसला, 4 साल की सौतेली बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले भाई को फांसी की सजा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here