सेना में एक लाख से ज्यादा पद खाली, जानें कब तक आ सकता है भर्ती का नोटिफिकेशन

0
More than one lakh posts are vacant in the army, know when the notification of recruitment can come

सेना में भर्ती होना हजारों युवाओं का सपना होता है हर कोई चाहता है की वो सेना में जाकर देशसेवा करे इस में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार भारतीय सेना में खाली पड़े एक लाख से ज्यादा पदों पर जल्दी ही भर्तियां कराई जाएंगी। आपको बता दे कि इनमें से एक लाख पद सेना के है, और 9 हज़ार पद अधिकारियों के है। जुलाई 2021 में देश के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा को बताया था कि सेना में 1 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा रिक्त पदों की संख्या थलसेना में है, जबकि सबसे कम वायुसेना में है।

उन्होंने कहा कि थलसेना में अधिकारी वर्ग के 7,912 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 90,640 पद खाली है। इसके साथ ही नौसेना में अधिकारी वर्ग के 1,190 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 11,927 पद खाली है। जबकि वायुसेना में अधिकारी वर्ग के 610 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 7,104 पद खाली हैं। वहीं, चिकित्सा एवं दंत शाखा में अधिकारी वर्ग के 444 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 1,206 पद खाली है।

भारतीय वायु सेना और थल सेना जल्द ही हजारों पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इछुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए जाएंगे। अभी यह नहीं बताया गया है कि नोटिफिकेशन कब भेजे जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे हमारी ओफ्फिशल वेबसाइट https://dodgerblue-loris-419055.hostingersite.com/defence-newsपर जाकर देखते रहे। भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी यहां दी जाएगी।

ALSO READ THIS:हां मैने सभी जवानों को मारा, मेरी पत्नी को कच्ची कलि कहते थे साथी जवान, रितेश ने दिए अफसर के सारे सवालों के जवाब..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here