दुखद: शादी के 9 महीने बाद ही उजड़ गया सुहाग, शहीद पति को पत्नी ने लाल जोड़े में दी अंतिम विदाई, देखिए…

0
Nayak Amit Kumar martyred in road accident

हिमाचल:- 23 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोलिंग सड़क हादसे में नायक अमित कुमार की मृत्यु हो गई। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पैतृक लाया गया।

बताया जा रहा है कि नायक अमित कुमार की शादी को सिर्फ 9 महीने ही हुए थे। इन करवाचौथ पर पत्नी ने अमित कुमार की लंबी आयु के लिए व्रत की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन अचानक उसके घर वालो को अमित की शहीद होने की खबर मिली। ALSO READ THIS:लड़की के कपड़ो को लेकर केदारनाथ में मचा बवाल, देखिए वीडियो…

तभी से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं बहन भी भाई की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो चुकी है। पत्नी ने सुहागिन के जोड़े में नायक अमित कुमार को अंतिम विदाई दी। और उस दौरान भारत माता की जय नारे गूँजते रहे। और ये नज़ारा देख कर हर किसी की आंखे नम हो गई।

ALSO READ THIS:सेना के जवान को पत्नी के सामने ही पुलिस ने मारा थप्पड़, जवान के समर्थन में आए लोगो ने लगा दिया जाम, देखिए वीडियो..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here