नक्सली हमले के बाद से ही सीआरपीएफ के एक जवान अब भी लापता, आतंकियों के कब्जे में होने की आशंका…

0
One jawan still missing after chattisgarh Naxalite attack says CRPF director general kuldeep singh

शनिवार को हुए नक्सली हमले से पूरा देश दहल उठा था। हमले में 22 जवान शहीद हुए थे। लेकिन इसी बीच एक और खबर सामने आई है। मंगलवार को सीआरपीएफ महानिदेशक कुलदीप सिंह ने एक और खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी भी CRPF का एक जवान लापता है। बताया जा रहा है कि जवान नक्सलियों के कब्जे में हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आशंका के आधार पर एक ऑपेरशन की तैयारी शुरू की जा रही है।

महानिदेशक कुलदीप सिंह यह भी स्पष्ट किया कि हमले में नक्सलियों के भी 28 लोगों की मौत हुई है। जवाबी कार्यवाही में सेना ने 28 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि नक्सली और आतंकी कभी भी अपने मारे हुए लोगों की संख्या नहीं बताते हैं। बता दें, 22 शहीदों में से 6 जवान एसटीएफ छत्तीसगढ़ के हैं, 1 बस्तरिया बटालियन, 7 कोबरा जवान और 8 जवान डीआईजी बीजापुर के थे।

गंगोत्री हाईवे पर सेना की गाड़ी और ट्रक की भिड़ंत, टला बड़ा हादसा… (dodgerblue-loris-419055.hostingersite.com)

वैसे तो बताया जा रहा है कि एक जवान नक्सलियों के कब्जे में है। हालांकि इस बात पर अभी किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है। नक्सलों ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी। उन्हें पता था कि सेना कब किस समय कहाँ से आएगी। इसके लिये उन्होंने एक गाँव पर कब्ज़ा भी किया। उसके बाद वहां लगभग 700 से 750 आतंकी घाट लगा कर बैठे थे। जब भारतीय जवान जंगलों में सर्च करते हुए टेकलागुड़म से होकर निकल रहे थे। तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल ने भी हमले का जवाब दिया जिसमें 22 जवान शहीद हो गए और 28 नक्सली मारे भी गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here