7वीं कक्षा के छात्र के व्हाट्सएप से मिला पाकिस्तानी नंबर, सेना ने पकड़कर पुलिस को सौंपा…

0
Pakistani number found on WhatsApp of class VII student caught by Indian army

आपको बता दें कि जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर के सीमावर्ती गांव सारथी के 7वीं कक्षा के एक छात्र के व्हाट्सएप से पाकिस्तानी नंबर मिला है। जानकारी मिलते ही सेना ने लड़के को पकड़ा कर पुलिस को सौंप दिया। सीमापार से उस लड़के को नशे और हथियारों की तस्करी में शामिल करने की आशंका जतायी जा रही है। सुरक्षा एजेंसिया इस मामले की जाँच कर रही है कि आखिरकार गुज्जर समुदाय की इस नाबालिग लड़के के पास पाकिस्तानी नंबर कैसे पहुँचा। बब्बर नाले के पास स्थित इलाक़े से किशोर को पकड़ा गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक़ नाबालिग के पास से मिले पाकिस्तानी नंबर से यह आशंका जतायी जा रही है कि वह पाकिस्तान के हैंडलर से संपर्क में है और ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में इलाके में सक्रिय है। इलाक़े की सूचना पहुँचाने के साथ ही सीमा पार से आ रही हथियार और नशे की खेप को सुरक्षित स्थान पर पहुँच जाने में उसकी भूमिका को भी जाँचा जा रहा है।

आपको बता दे कि 15 अगस्त से पहले बब्बर नाले में कुछ हथियार मिले थे। इसी इलाक़े में कई बार पाकिस्तान के ड्रोन की हलचल भी देखी जा चुकी है। इसकी वजह से सेना व सुरक्षाबल इस इलाक़े में काफ़ी सतर्क हो चुके हैं।

READ ALSO: उत्तराखंड: स्कूटी ले जाने से माता पिता ने किया मना, तो बेटी ने कर ली आत्महत्या…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here