कोरोना महामारी ने अब भी अपना कहर कम नहीं किया है जिसके चलते लगभग सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित करवाई जा चुकी है।उत्तराखंड के बाद अब तेलंगाना, राजस्थान और पंजाब से भी कुछ परीक्षाओं के स्थगित होने की खबर सामने आ रही है। परिस्थिति को देखते हुए अब तेलंगाना के साथ साथ अन्य दो राज्यों ने आर्मी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर चुका है।
हम आपको यह बता दें कि यह भर्ती रैली 4 मार्च से 24 मार्च तक हकीमपेट के तेलंगाना स्टेट स्पोर्ट्स स्कूल में हुई थी।इसमें बहुत से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।इस रैली में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए इस लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।यह परीक्षा आने वाली 30 मई को हैदराबाद में रखी गई थी।इस बात की जानकारीभारतीय सेना ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर दी है।
अभियार्थ्यों को परीक्षा की अगली तारीख वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।इसी परीक्षा का आयोजन राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में भी 30 मई 2021को किया गया था, लेकिन कोरोना के कहर को बढ़ते हुए देख इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।
इसके अलावा पंजाब में भी इस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया गया था।लेकिन अब वहां भी परीक्षा स्थगित कर दी गई है।यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए थी जिन्होंने फिजिकल और मेडिकल पास कर लिया था।सभी राज्यों के सफल अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की अगली तारीख वेबसाइट से पता चल जायेगी।
ALSO READ THIS:चलते ट्रैक्टर पर कूदकर बंदर ने ड्राइवर को पीट-पीट कर जान से मार डाला..
ALSO READ THIS:भारतीय वायुसेना में 10वी पास युवाओं के लिए निकली इन पदों पर भर्ती.. सैलरी 56,900 तक,जल्दी करे आवेदन..