दुखद खबर:मोगा में भारतीय वायु सेना का मिग-21 क्रैश, पांच फुट जमीन में धंसा ,गर्दन टूटने से पायलट के मौत..

0
pilot dies due to neck break after Indian Air Force MiG-21 crash in Moga

मेरठ, जेएनएन।देश में कोरोना के चलते हुए अब एक और बुरी खबर आ रही है। गुरुवार की देर रात को पंजाब के मोगा में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान, मिग-21 क्रैश हो गया, उसमे मौजूद पायलट की मृत्यु हो गई। मृतक फाइटर पायलट का नाम अभिनव चौधरी था जो मेरठ गंगानगर के निवासी थे।मूल रूप से उनका गांव बागपत के पुसार गांव में है।लेकिन वे अपने परिवार वालों के साथ लंबे समय से मेरठ में रह रहे थे।उनके पिता ने किसान के तौर पर व्यतीत किया और माता ने ग्रहणी के रूप में।

मृतक अभिनव ने 12वी कक्षा आरआइएमसी ,देहरादून से उत्तीर्ण करने के साथ साथ एनडीए की भी तैयारी की।उनकी महंत सफल होते हुए उनका चयन एनडीए में हो भी गया।इसके बाद वह तीन वर्ष पुणे में रहे फिर अपनी वायु सेना की ट्रेनिंग एएफए हैदराबाद में पूर्ण की।अभिनव की एक छोटी बहन है जिनका नाम मुद्रिका चौधरी है।इस समय अभिनव की तैनाती पठानकोट एयरबेस में थी।डेढ़ वर्ष पूर्व ही 25 दिसंबर 2019 में अभिनव का विवाह हुआ था।उनका रिश्ता एक स्कूल के प्रधान अध्यापक की बेटी से हुआ था,जिनका नाम सोनिका उज्जवल था।उन्होंने फ्रांस से मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई पूर्ण की थी।

अभिनव ने करोड़ों के रिश्ते ठुकराए थे।वे दहेज प्रथा के खिलाफ थे,यही नहीं उन्होंने केवल एक रुपये के लगन के आधार पर अपनी सगाई पूरी की थी।यह सब दहेज लेने वालों के लिए एक करारा जवाब था।साथ ही उनके इस कदम से बहुत लोगों ने उनसे प्रेरणा ली होगी।उन्होंने तथा उनके परिवार ने पूरे समाज में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश पहुंचाया। विवाह के दौरान उन्होंने लड़की वालों से कोई धनराशि नहीं ली।

अभिनव के पिता का मानना है कि दहेज प्रथा पर पूरी तरह से रोक लगा देनी चाहिए।दो परिवारों को आपस में रिश्ते बनाने के लिए लेने – देने की जरूरत नहीं होती।अभिनव की मृत्यु की खबर सुनकर परिजन यकीन नही कर पा रहे है।पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।सभी लोग इस घटना को सुन अभिनव की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे है।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: बाप 7 साल तक बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here