नई दिल्ली- भारतीय सेना की भर्ती अभी जारी है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।भारतीय सेना के कुछ सेंटर में चयन प्रक्रिया में धांधली का अनुमान लगाया जा रहा है।अभी इस खबर पर जांच चल रही है।खुफिया एजेंसियों के कुछ ऑपरेशन में इस बात की पुष्टि की गई है।भारतीय सेना ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के किसी भी तरह के मामले को नजर अंदाज नहीं करेंगे।साथ ही उन्होंने आश्वासन दिलाया है कि वे कैंडिडेट के चयन में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे।यह मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है।
भारतीय सेना के सभी उच्च अधिकारी अब इस मामले को लेकर सतर्क हो गए है।इस मामले में बहुत से एजेंसियों के शामिल होने की खबर भी आ रही है।इससे पहले भी ऐसा मामला आया था।लेकिन इस बार पहले ही भारतीय सेना के सभी अधिकारी इस बात को लेकर सजग है।