हत्यारे सेना के रिटायर्ड फौजी ने जेल में करी आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान…

0
Retired army soldier who was accused of murder commits suicide in jail

आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आयी है। जहाँ हत्या के आरोप में गिरफ़्तार हुए रिटायर्ड फ़ौजी ने जेल के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल यह पूरा मामला हरियाणा के गुरुग्राम में 24 अगस्त का है। जहाँ रिटायर्ड फ़ौजी राव राय सिंह सिंह ने अपने बेटे की पत्नी और किराएदार के अवैध संबंध के श़क के चलते अपनी बहू समेत 4 लोगों की हत्या कर डाली। जिसमें पुत्र वधु सुनीता यादव, किरायदार कृष्णा तिवारी, किरायदार की पत्नी अनामिका तिवारी और सात वर्षीया बेटी सुरभी शामिल थे। रिटायर्ड फ़ौजी द्वारा इन सभी पार एक धारदार हथियार से हमला किया गया।इस मामले में किरायेदार की तीन वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

सारी घटना को अंजाम देने के बाद रिटायर्ड फ़ौजी अपना गुनाह क़बूल ते हुए ख़ुद थाने में पहुँच गया। वहाँ पहुंचकरउसने पुलिस को सारी जानकारी दी। जिसके बाद ही पुलिस अधिकारी उसके घर पर पहुँचे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके मकान की पहली मंज़िल पर राय सिंह की पत्नी और पोता जीवित थे। जब की उनकी पुत्रवधू सुनीता वहीं मरी पड़ी थी। वही मकान की दूसरी मंज़िल पर किरायेदार उसकी पत्नी और दो बेटियां खून से लतपत हालात में मिली। उस समय उनकी छोटी बेटी विधि गंभीर हालत में थी जिससे अस्पताल भेजा गया जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उसे दिल्ली के सफ़दरगंज रेफ़र कर दिया गया था।

इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रिटायर्ड फ़ौजी राय सिंह को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। सोमवार को ख़बर आयी की देर रात रिटायर्ड फ़ौजी ने अपने बैरक में गमछे का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच शुरू कर दी गई।

READ ALSO: “दादा मुझे छोड़ दो, मुझे जाने दो” की भीख मांगता रहा ड्राइवर, किसानों ने लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर ली जान, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here