CDS बिपिन रावत द्वारा एयरफोर्स को थल सेना की सपोर्टिंग आर्म बताने वाले बयान पर एयरफोर्स चीफ राकेश भदोरिया ने पलटवार किया है। दरअसल इन दिनों देश में एकीकृत संयुक्त सैन्य कमान के गठन की तैयारियां चल रही है। जिसे लेकर एयरफोर्स ने आपत्ति जताई थी। जवाब में सीडीएस बिपिन रावत ने हाल ही में कहा था कि इंडियन एयरफोर्स थल सेना की सपोर्टिंग आर्म है। क्यूंकि वायुसेना से अपेक्षा की जाती है कि वह ऑपरेशन के दौरान ग्राउंड फोर्स को सपोर्ट करें। इसलिए उन्हें थियेटर कमांड के गठन में कोई आपत्ती नहीं होनी चाहिए।
वायु सेना चीफ राकेश भदौरिया ने सीडीएस बिपिन रावत के बयान का उत्तर देते हुए कहा कि एयरफोर्स थल सेना की सपोर्टिंग आर्म नहीं है। एयरफोर्स थल सेना को सपोर्ट नहीं करती बल्कि उसकी अगुवाई करती है। क्यूंकि एयरफोर्स किसी भी प्रकार के खतरे को ग्राउंड फोर्स से पहले जाकर कम कर देती है। अब ऐसा लगता है कि सीडीएस के इस बयान से संयुक्त सैन्य कमान के गठन में और मुसीबत आने वाली है।
कुछ दिन पहले सीडीएस रावत ने थियेटर कमान के गठन को लेकर तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों से बातचीत की थी। जिसके तहत सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए 4 थियेटर कमांड स्थापित किए जाएंगे। इस कमांड के तहत भौगौलिक क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए तीनों सेनाएं एक साथ काम करेगी और इनका संचालन भी एक कमांडर ही करेगा। फिलहाल अभी तीनों सेनाओं के अलग अलग कमांडर है।
READ ALSO: शहीद हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई..