दुखद: सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, कोविड-19 का टीका लगाकर घर आ रहा था जवान

0
Sad: Army jawan dies in road accident, jawan coming home after applying Kovid 19 vaccine

गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर आ रही है। हैदरगंज गांव के रहने वाले सुरेंद्र कुशवाहा उम्र 42 साल,सेना के जवान जो कि आर्मी के 325 बटालियन पंजाब के फिरोजपुर में तैनात थे उनकी मृत्यु शनिवार को जैसलमेर में एक सड़क हादसे के दौरान हुई।

बताया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी पंजाब के फिरोजपुर में थी लेकिन वे कोविड का टीका प्रशिक्षण के लिए वहां से पोखरण आए थे। शनिवार को वे अपने अन्य जवान साथियों के साथ जेसलमेर सेना के एंबुलेंस में टीकाकरण के लिए गए थे।जिसके बाद वह अपने वह अपने कैंप उसी एम्बुलेंस से जा रहे थे।लेकिन इसी दौरान एक बोलेरो को बचाने के लिए एम्बुलेंस पलट गई।इस सड़क हादसे में सुरेंद्र कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मृत्यु हो गई।

जैसे ही इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को मिली वहां कोहराम मच गया।परिवार में माता पिता का रो रोकर बहुत बुरा हाल है। परिजनों के बिलखने से मातम छा गया है। सुरेंद्र दोनो भाइयों में सबसे बड़े थे।उनकी पत्नी और दो पुत्र है जिनका अभी बहुत बुरा हाल है।

उनका परिवार जोधपुर में रहता है।उनका छोटा भाई प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। भाई ने बताया कि उनके बड़े भाई का पार्थिव शरीर 14 मार्च की शाम तक पहुंच सकता है।पूरे गांव में शोक की लहर आ पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here