सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा आ सकते थे मुख्य किरदार में नजर, विक्रम बत्रा की फैमिली ने कहा “No”.…..

0
Salman wanted to launch Aayush Sharma in Shershaah instead of Sidharth Malhotra

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फिल्म शेरशाह ने रिलीज के बाद से ही लोगों के दिलों में राज करना शुरू कर दिया है। यह फिल्म कारगिल के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। आम इंसान से लेकर फिल्म सितारे तक इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसी बीच फिल्म के प्रड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। प्रड्यूसर ने कहा फिल्म अभिनेता सलमान खान इस फिल्म के लिए किसी और को अप्रोच करना चाहते थे।

शब्बीर बॉक्सवाला का कहना है कि सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म मैं उनके बहनोई आयुष शर्मा को लिया जाए। सलमान चाहते थे कि यह फिल्म आयुष शर्मा के लिए डेब्यु फिल्म हो लेकिन विक्रम बत्रा के परिवार वालों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस किरदार के लिए चुना। जिसके बाद सलमान खान को यह बात समझाई गई।

अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो चुकी ‘शेरशाह’ फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। आपको बता दें कि इस फिल्म में विक्रम बत्रा की शुरू से लेकर अंतिम तक पूरी जिंदगी का हर पहलू दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। यह फिल्म करीब 2 घंटे 15 मिनट की है। आपको बता दें कि फिल्म में कियारा आडवाणी विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है।

READ ALSO: 13 दिन बाद मिला शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल बाठ का शव, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here