उत्तराखंड – देवभूमि देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जम्मू कश्मीर से छुट्टी पर अपने घर देहरादून वापस लौट रहे एक फौजी लापता हो गया है। फौजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने आईएसबीटी पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है। परिजनों के जानकारी अनुसार आखरी बार उसने आईएसबीटी पर बात हुई थी, उसके बाद से ही वी लापता है, कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर, फौजी की तलाश शुरू कर दी है। फौजी भजन सिंह जिसकी उम्र मात्र 24 वर्षीय है, वी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं और साथ ही वो जम्मू-कश्मीर के रजौरी में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि फौजी भजन 3 फरवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहा था और 7 फरवरी को वो देहरादून पहुंचा फिर आईएसबीटी पहुंचने तक उसने अपनी घर पर बात की लेकिन उसके बाद से भजन से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
दिनेश सिंह जो कि फौजी भजन सिंह के चाचा है उन्होंने भजन कि गुमशुदगी की रिपोर्ट आईएसबीटी चौकी पर दर्ज करा दी है और साथ ही राज्यमंत्री धन सिंह रावत से भजन सिंह के परिजनों ने भी मदद की गुहार लगाई है ।
राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने पुलिस को फोन कर भजन सिंह की तलाश करने के निर्देश दे दिए हैं और साथ ही आखरी बार भजन सिंह आईएसबीटी पर संपर्क में थे तो पुलिस ने भी भजन सिंह की तलाश में आईएसबीटी के अंदर लगे कैमरे से भजन सिंह को देखना शुरू कर दिया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आशा है कि जल्द ही पुलिस लापता भजन सिंह का पता लगा पाए।