SSB जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार मंजिला भवन के पास मिला शव…

खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां एसएसबी के जवान का शव संदिग्ध हालत में मिला है। ये खबर उत्तराखंड के चंपावत ज़िले से है

0
Ssb jawan died in quarantine center in Champawat

खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां एसएसबी के जवान का शव संदिग्ध हालत में मिला है। ये खबर उत्तराखंड के चंपावत ज़िले से है। जहां एक एसएसबी के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुईं है जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एसएसबी के जवान का शव वाहिनी परिसर स्थित चार मंजिला भवन के पास पड़ा हुआ मिला है।मृतक जवान की पहचान सुरेश पंवार के रूप में हुई है सुरेश मध्य प्रदेश के इछावर के रहने वाले थे।ओर आजकल जवान कि तेनाती पंचम वाहिनी में थी जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर लौटा था और जवान को कोविड-19 नियमों ने तहत क्वारंटाइन किया गया था।

इसको भी पड़े: एयरफोर्स ने निकाली बम्पर भर्ती, किसी भी बोर्ड से मात्र 12वीं पास होना जरूरी

जानकारी के मुताबिक जवान सुरेश पंवार बीते ब्रशपतिवार की रात से अचानक गायब हो गए थे जिसके बाद उनकी काफी खोजबीन भी करी गई लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चला जिसके बाद उनकी लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी गई थी ।जिसके बाद जवान सुरेश पंवार का शव वाहिनी परिसर के चार मंजिला भवन के पास पड़ा हुए मिला जिसके बाद शव की जांच की गई जांच में पता चला कि जवान को शराब पीने की काफी लत लगी हुई थी जिसके आशंका जताई जा रही है कि शराब पी कर नसे कि हालत में जवान की चार मंजिला भवन से गिरकर मौत हुई है।वहीं पुलिस ने भी इस मामले का पता लगाने के लिए चार टीमों का गठन कर लिया है ।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here