नई दिल्ली. SSC GD Constable 2021: कोरोना काल के कम होने पर अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है। यह भर्ती परीक्षा CAPF के अलग अलग विभागों के 25271 रिक्तियों के लिए आयोजित की जानी है, जिनमे से 2847 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए दिए गए है।CAPF के अलग अलग विभागों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), असम राइफल्स (AR), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) शामिल है।
इच्छुक एवं योग्य महिला अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की आधारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के सारे स्टेप्स वेबसाइट पर दिए गए है। READ ALSO: फौजी को गिरफ्तार किया तो दानपुर से पहुंचे सेना के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध करने पर पुलिस सेना के जवान को कोर्ट तक नही ले जा पाई…
आयु सीमा:- इन पदों के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त 2021 (18 से 23 वर्ष के बीच) होनी अनिवार्य है। यानि उनकी आयु 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद नहीं होनी चाहिए।लेकिन इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुछ छूट जरूर दी जाएगी।