आतंकियों से मुठभेड़ में गढ़वाल राइफल का वीर सपूत शहीद…

0
Subedar ram singh martyred in an encounter with terrorist in rajori

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। 16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। सूबेदार राम सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के सालाना गांव के रहने वाले थे। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि मंडी क्षेत्र में आतंकवादी मौजूद है। जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। अचानक आतंकवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई फिर सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

जम्मू कश्मीर में तैनात एक सैन्य अधिकारी का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ को गोली लगी थी, वह गंभीर रुप से घायल थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद वह शहीद हो गए। सेना प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि करीब से की गई फायरिंग के दौरान राम सिंह को गोली लग गई गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद भी उन्होंने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पास से ak-47 राइफल समेत भारी संख्या में अन्य सामान बरामद किया गया है।

READ ALSO: उत्तराखण्ड:अंजली हत्याकांड में आया नया मोड़ प्रेमी ने भी गटका जहर…

READ ALSO: उत्तरप्रदेश में इस तारीक से खुलेंगे बच्चों के स्कूल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here