आज की खबर एक डिलीवरी बॉय की है जिसे फूड डिलीवरी ऐप Swiggy ने शेयर किया है।इस कहानी की लोगों ने जमकर तारीफ की है।उन्होंने बताया कैसे डिलीवरी बॉय मृणाल किरदत द्वारा एक रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मलिक की जान बचाई गई।
अब जब मन मोहन मलिक पूरी तरह ठीक हो गए है तो उन्होंने भी मृणाल की बहुत तारीफ की।Swiggy ने ये वायरल स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसकी लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.
बात पिछले साल के 25 दिसंबर की है जब रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मालिक की बहुत ज्यादा तबियत खराब हुई।उन्हे बेटे द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था।लेकिन रास्ते में बहुत जाम लगा था।दोनो लोगों के लिए वहां से निकलना मुश्किल हो गया था।वहीं रिटायर्ड कर्नल के बेटे ने कुछ दोपहिया चालकों से सहायता मांग उनसे आगे के वाहन हटवाने की बात का अनुरोध किया लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।
View this post on Instagram
उसी समय वहां मृणाल मौजूद थे।उन्होंने हालत की गंभीरता को समझते हुए दोनो को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचने की कोशिश में जुट गए और सभी अन्य लोगों से भी निवेदन करते हुए उनके लिए रास्ता छोड़ने की बात कही।किसी तरह समझाकर,चिल्लाकर ,निवेदन कर उन्होंने मन मोहन मालिक की कार के लिए रास्ता खुलवा दिया और वे दोनों अस्पताल पहुंच गए।