रविवार को सीआरपीएफ के शिविर में एक कॉन्स्टेबल ने एसआई की गोली मारकर हत्या कर दी व ऊसके पश्चात उसने खुद की भी गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
यह घटना तेलंगाना के मुलुगू जिले की है।यहां सीआरपीएफ के 39 बटालियन में तैनात एक कांस्टेबल व एसआई के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा और देखते ही देखते उनके बीच का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि कॉन्स्टेबल ने गुस्से में आकर एसआई पर फायरिंग शुरू कर दी व एसआई की मृत्यु के पश्चात उसने खुद को भी गोली मार दी। यह हादसा रविवार को सुबह 8:30 बजे तकरीबन हुआ। आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम स्टीफन बताया जा रहा है व सीआरपीएफ एसआई का नाम उमेशचंद्र बताया जा रहा है।
मुलुगू जिले के पुलिस अधीक्षक ने बयान दिया है की कांस्टेबल द्वारा एसआई पर फायरिंग करने के बाद एसआई की मौके पर ही मौत हो गई व कॉन्स्टेबल द्वारा खुद पर गोली चलाने के पश्चात वह घायल हो गया ।
फिलहाल घायल को वारंगल अस्पताल में भर्ती किया गया है व पुलिस अपनी तरफ से इस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा यह भी पता लगा रही है कि आखिर वो कौन सी बात थी जिसके कारण उनके बीच इतना बड़ा विवाद हो गया और इस विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कॉन्स्टेबल ने एसआई पर फायरिंग कर ली।