दुकानदार ने खुद ही बना दी सेना भर्ती में आए उम्मीदवारों की फर्जी कोरोना रिपोर्ट…

0
The shopkeeper himself made a fake corona report of the candidates who came in the army recruitment

आज कल भर्ती का दौर चल रहा है। जगह जगह युवाओं की भर्ती रैली चल रही है। कोरोना काल के काफी समय बाद यह रैली आयोजित की जा रही है। ऐसे में सब जगह नियमों का पालन हो रहा है।सबसे पहले युवाओं से उनकी कोरोना रिपोर्ट मांगी जा रही है। ऐसे में हिसार में होने वाले सेना भर्ती से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां एक एक फोटोस्टेट की दुकान से कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट तैयार करने की खबर पुलिस को मिली है।पुलिस ने दुकान में छापेमारी की जहां के संचालक से कई दस्तावेज और लैपटॉप मिला है।

आपको बता दे शनिवार को हिसार में भर्ती रैली का सिलसिला शुरू होने वाला है,जिसके लिए नियमानुसार युवाओं को कोरोना रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। इसके चलते फोटोस्टेट की दुकान के मालिक नाम गुरसेवक जो कि पिलछियां निवासी है और बिन्टू जो कि कमाना के निवासी है के खिलाफ एक अस्पताल के एसएमओ डॉ. नवजोत सिंह रतिया के रहने वाले ने धोखाधड़ी की शिकायत की है।

उन्होंने बताया कि कुछ समय से युवा कोरोना टेस्ट का सैंपल देकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट लेकर अस्पताल के एसएमओ डॉ. भरत सहारण के पास रिपोर्ट में साइन करवाने आ रहे थे। इसी तरह शुक्रवार को भी दो युवा अपनी रिपोर्ट लेकर उसमे साइन करवाने उनके पास आए थे।लेकिन उनकी रिपोर्ट का प्रारूप अलग ही था,जिसे देख कर उन्हे रिपोर्ट के नकली होने की आशंका हुई।

सच पता करने के लिए उन्होंने युवाओं के सैंपल देने की तिथि को अपने अस्पताल के रिकॉर्ड से मिलाना चाहा तो उन्हे पता चला कि उन्होंने इस तारीक में सैंपल दिए ही नहीं है।जब डॉक्टर ने दोनो युवाओं से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने फोटोस्टेट की दुकान का सारा किस्सा बताया। जिसके बाद डॉक्टर ने तुरंत ही पुलिस को इसके बारे में सूचना दी।पुलिस ने जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दुकान और दुकानदार को अपनी हिरासत में लेकर इसकी जांच पड़ताल की।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here