जम्मू कश्मीर के त्राल से बुरी खबर सामने आ रही है। यहां एक पुलिसकर्मी के घर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में गोली लगने से एसपीओ फैयाज अहमद शहीद हो गए। जिस समय हमला हुआ उस समय घर पर एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थी। एसपीओ फैयाज अहमद की पत्नी की भी गोली लगने से मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
दरअसल बीती रात अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में कुछ आतंकियों ने घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। सर्च ऑपरेशन टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। अतांकियों की तलाश जारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों ने जबरदस्ती एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर फरार हो गए। गोली लगने से एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी राजा बेगम और बेटी राफिया गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों घायलों को जीएमसी अनंतनाग में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान पत्नी राजा बेगम ने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया की बेटी राफिया की हालत भी गंभीर है।
READ ALSO: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया, इसके कारण 3 जवान शहीद हुए थे….